भारतीय महिला अंजू ने पाकिस्तान में फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से किया निकाह, अपनाया इस्लाम धर्म: रिपोर्ट

अंजू और नसरुल्लाह
भारत से पाकिस्तान अपने ‘दोस्त’ से मिलने गई अंजू ने निकाह कर लिया है. पाकिस्तान की Geo News की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अंजू ने इस्लाम कबूल कर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है.
Geo News के अनुसार, अंजू और नसरुल्लाह ने स्थानीय अदालत में शादी कर ली है.
यह भी दावा किया जा रहा है कि अंजू ने अपना नाम बदल कर फातिमा कर लिया है.
बता दे कि भारतीय महिला वैध रूप से पाकिस्तान गई है. अंजू की पहली शादी अरविंद से हुई थी और दोनों के दो बच्चे है. अंजू पाकिस्तान जाने से पहले अपनी पति अरविंद के साथ राजस्थान में रहती थी.
Video: Indian girl #Anju with her Pakistani friend Nasrullah Khan in his home district Dir pic.twitter.com/jJJaCmxq1U
— Naimat Khan (@NKMalazai) July 25, 2023
अंजू के पति ने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी उनको जयपुर जाने की बात कह कर घर से निकली थी और पहुंच गई पाकिस्तान.
इस न्यूज को अपडेट किया जाएगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क