बाटला हाउस एनकाउंटर में दोषी करार दिए गए इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी की मौत

फाइल फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी शहजाद अहमद की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा इंडियन मुजाहिदीन का संचालक – शहजाद अहमद की मृत्यु हो गई हैं. रिपोर्टस के अनुसार, उसकी मौत AIIMS दिल्ली में शनिवार को हुई.

वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहा था.

अहमद को पुलिस अधिकारी मोहन चंद्र शर्मा को शहीद और दो अन्य पुलिसकर्मियों को घायल करने का दोषी ठहराया गया था.

रिपोर्टस के अनुसार, अहमद पिछले कुछ समय से बीमार था और AIIMS में उसका इलाज चल रहा था.

वह 13 सितंबर 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में शामिल था जिसमें 26 लोग मारे गए थे और 133 लोग घायल हो गए थे.

इंस्पेक्टर शर्मा को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार – अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!