मस्कट: बैडमिंटन खेलते समय गिरा भारतीय मूल का शख्स, दिल का दौरा पड़ने से मौत, चौंकाने वाला वीडियो सामने आया

The Hindi Post

पूरे जोशो-खरोश से बैडमिंटन खेल रहा एक व्यक्ति अचानक बैडमिंटन कोर्ट पर गिर जाता है. उसके दोस्त कुछ समझ ही नहीं पाते कि क्या हुआ. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस शख्स की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

बेहद हैरान और परेशान करने वाला इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बैडमिंटन खेल रहे है. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अचानक उन लोगों में से एक शख्स बैडमिंटन कोर्ट पर ही गिर जाता है. उसके साथी उसे हिलाने-डुलाने की कोशिश करते है पर कोई जवाब नहीं आता.

इस वीडियो को नरेंद्र नाथ मिश्रा नाम के एक पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “अचानक मौत का ट्रेंड सिर्फ भारत में ही नहीं है. मस्कट में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की कोर्ट में खेलते हुए हार्ट अटैक से मौत.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!