एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल
भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने हांगझोउ एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है.
बता दे कि भारत और अफगानिस्तान का क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इंडिया शीर्ष रैंकिंग वाली टीम थी इसीलिए भारत को गोल्ड मेडल दिया गया. इस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने की थी.
वहीं अफगानिस्तान को एशियन गेम्स के सिल्वर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर जीता है.
इससे पहले भारत ने मैच में टॉस जीता और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.
अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. वहीं बारिश की वजह से जब मैच रुका तो अफगानिस्तान ने 112/5 (18.2 ओवर्स) का स्कोर बना लिया था. बाद में बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया और भारत को बेहतर वरीयता के कारण गोल्ड मेडल दिया गया.
आपको यह भी बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम का एशियन गेम्स में सफर सीधे क्वार्टर फाइनल से हुई थी.
पहला मैच, क्वार्टर फाइनल: 3 अक्टूबर को हुए इस मैच में भारत को नेपाल को 23 रनों से परास्त किया.
दूसरा मैच, सेमी फाइनल: 6 अक्टूबर को भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंद दिया
तीसरा मैच, फाइनल: 7 अक्टूबर को हुआ मैच रद्द, चूंकि टीम इंडिया की रैंकिंग अफगानिस्तान से ज्यादा थी, इसलिए उसे गोल्ड मेडल मिला.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार थी – यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रवि श्रीनिवासन, साई किशोर, अर्शदीप सिंह