आश्विन-अय्यर-अक्षर पटेल की शानदार बल्लेबाजी, भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराया

Photo Credit: BCCI

The Hindi Post

भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया हैं. यह मैच टीम इंडिया ने तीन विकेट से जीत लिया हैं. टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज के दोनों मैच जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया हैं.

भारत की जीत में रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने अहम रोल निभाया. अश्विन 42 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं अय्यर ने 29 रन बनाए. अय्यर भी नॉट आउट रहे.

बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा था जो टीम इंडिया ने हासिल कर लिया.

हालाँकि दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 45 रन बना के चार विकेट खो दिए थे.

बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम पूरी तरह फेल रहा. शुभमन गिल ने केवल 7 रन बनाए तो विराट कोहली 1 रन बना के आउट हो गए थे. कप्तान केएल राहुल ने केवल 2 रन बनाए. उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा 6 रन ही बना सके. ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बना पर पवेलियन लौट गए. इस जीत में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!