मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह की तूफानी गेंदबाजी में उड़ा न्यूजीलैंड, 3 ओवर में खोए 7 विकेट

Photo: BCCI

The Hindi Post

आज मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गई. एक समय लग रहा था कि कीवी बल्लेबाज अपनी टीम का स्कोर 200 के करीब ले जा सकते है पर भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढहा दिया. कीवी टीम 17वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर 146 रन पर खेल रही थी. आखिरी 14 रन बनाने में यानी 146 से 160 रन तक पहुंचने में न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवा दिए. इसका श्रेय मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी को जाता है. कीवी टीम 160 रनों पर ही सिमट गई और 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी. सिराज और अर्शदीप – दोनों ने चार-चार विकेट लिए. भारत को अब सीरीज जीतने के लिए 20 ओवर में 161 रन बनाने होंगे।

आपको बताते चले, भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है और इस मैच को जीतकर टी20 सीरीज पर कब्जा चाहेगी. ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड की जमीन पर यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत होगी. इससे पहले 2020 में पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने 5-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी.

भारतीय बोलिंग – 

India Vs NZ (1)

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!