India Vs Bangladesh: विराट कोहली से छूटा कैच तो ऋषभ पंत ने लगाई शानदार डाइव, VIDEO हुआ वायरल

The Hindi Post

भारत और बंगलादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली से एक बड़ी गलती हो गई. पर इस गलती को ऋषभ पंत ने सुधर दिया. इससे टीम इंडिया का कोई नुकसान नहीं हुआ. आइए आपको बताते है कि यह मामला है क्या.

दरअसल, कोहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान, एक कैच विराट की तरफ आया. पर यह कैच कोहली लपक नहीं सके. ऐन वक्त पर ऋषभ पंत ने डाइव लगा कर कैच लपक लिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह वाकया मैच के 47वें ओवर की पहली ही गेंद पर हुआ. उस समय उमेश यादव बॉलिंग कर रहे थे. उमेश की बाहर जाती गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन ने बल्ला लगाया तो गेंद सीधे विराट कोहली की तरफ बढ़ गई. कैच कोहली तो लपक नहीं पाए, हालाँकि उन्होंने कोशिश पूरी की, पर ऋषभ ने डाइव लगा दी और गेंद को अपने दस्तानों में समेट लिया.

नजमुल हुसैन 156 गेंद पर 67 रन बना कर आउट हुए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!