भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन, पूरी टीम हुई 186 रन पर ढेर, बांग्लादेश को मिला 187 रनों का टारगेट
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच ढाका में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा है. बांग्लादेशी गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के चलते, केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक न सका. इसका नतीजा यह रहा कि 41.2 ओवर में ही पूरी भारतीय टीम आउट होकर पवेलियन लौट गई. बांग्लादेशी स्पिनर शाकिब-अल-हसन ने शानदार बोलिंग करते हुए पांच विकेट चटकाए.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क