भारत ने उठाया सख्त कदम, कनाडा के राजनयिक को किया निष्कासित, पांच दिन में देश छोड़ने को कहा

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा ने भारत पर उसकी संलिप्तता का आरोप लगाया है. इसके बाद कनाडा ने सोमवार को भारत के एक सीनियर डिप्लोमेट (राजनयिक) को निष्कासित करने का आदेश दे दिया. अब कनाडा की इस कार्रवाई के जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक सीनियर डिप्लोमेट को देश से निष्कासित कर दिया है.

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त (कैमरून मैके) को मंगलवार को समन देकर भारत सरकार ने अपने फैसले के बारे में बताया. उन्हें एक सीनियर डिप्लोमेट को निष्कासित करने की जानकारी दी गई. निष्कासित डिप्लोमेट को अगले पांच दिन के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है.

मोदी सरकार की यह कार्रवाई भारत के आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दिखाती है.

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप को सरकार ने खारिज कर दिया है. भारत पर यह आरोप कनाडा ने लगाया है. सरकार ने कहा है कि यह आरोप बेतुके और प्रेरित हैं.

हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित किया था. इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जून 2020 में कनाडा के सर्रे में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!