कोरोना से हाल बेहाल, देश में दर्ज हुए 1,31,968 नए मामले और 780 मौतें

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | देश में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है। यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,31,968 नए मामले और 780 मौतें दर्ज हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,79,608 हो गई है और भारत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों में दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले 24 घंटों में कुल 61,899 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1,19,13,292 हो गई है। वहीं रिकवरी दर 91.22 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 13,64,205 नमूनों का परीक्षण होने के बाद अब तक जांचे गए नूमनों की संख्या 25,40,41,584 हो गई है।

वहीं पिछले 24 घंटों में 36,91,511 लोगों को टीकाकरण करने के बाद अब तक दिए गए कोरोनावायरस वैकीन के कुल डोज की संख्या 9,43,34,262 हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई एक बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए बड़ी संख्या में परीक्षण करने माइक्रो-कंटेनमेंट जोन पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!