अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का दावा: पुलवामा हमले के बाद परमाणु युद्ध के “करीब” थे भारत और पाकिस्तान
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) के अनुसार, पुलवामा में आतंकी हमले और फिर बालाकोट (पाकिस्तान) में एयर स्ट्राइक के बाद, पाकिस्तान भारत पर परमाणु हमला करना चाहता था. उन्होंने दावा किया कि भारत भी अपनी तैयारियों में लग गया था.
उन्होंने इसका जिक्र अपनी पुस्तक, “नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर द लव ऑफ अमेरिका” (Never Give An Inch: Fighting For The America I Love) में किया हैं. पोम्पिओ ने लिखा हैं कि, “मुझे नहीं लगता कि दुनिया ठीक से जानती है कि भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता परमाणु हमले के कितने करीब आ गई थी.”
“लेकिन सच्चाई यह है कि, मुझे भी ठीक से इसका उत्तर नहीं पता था. मुझे बस इतना पता था कि यह बहुत करीब (का मामला) था.”
पोम्पिओ उस समय हनोई (Hanoi) की यात्रा पर थे. उनको रात को उनके “भारतीय समकक्ष” का कॉल आया था जिससे उनकी नींद खुली खुल गई. उन्होंने दावा किया कि उन्हें “भारतीय समकक्ष” ने बताया कि “पाकिस्तान ने परमाणु हमले की तैयारी शुरू कर दी हैं”.
पोम्पिओ ने अपनी किताब में आगे लिखा, “भारत ने मुझे बताया कि वो भी अपनी तैयारियों में लग गया हैं. मैंने उनसे (भारतीय समकक्ष यानि भारतीय विदेश मंत्री) कुछ नहीं करने और चीजों को सुलझाने के लिए एक मिनट देने के लिए कहा.”
उन्होंने आगे लिखा कि जॉन बोल्टन जो उस समय अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे, के साथ मिलकर उन्होंने पाकिस्तान के वास्तविक नेता जनरल बाजवा से संपर्क किया.
“मैंने उनको (जनरल बाजवा) वो बताया जो मुझे भारत ने बताया था. उन्होंने (जनरल बाजवा) कहा यह सही नहीं हैं. उनका (जनरल बाजवा) मानना था कि भारत अपने परमाणु हथियार तैनात करने की तैयारी कर रहा था.”
पोम्पिओ ने कहा, “हमें कुछ घंटो का समय लगा. हमारी टीमों द्वारा उल्लेखनीय रूप से अच्छा काम किया गया था. हम दोनों पक्षों (भारत और पाकिस्तान) को यह विश्वास दिलाने में सफल रहे कि कोई भी पक्ष परमाणु युद्ध की तैयारी नहीं कर रहा था.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)