देश में पहली बार 1 दिन में 4 लाख से अधिक व्यक्ति हुए कोरोना पॉजिटिव

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। यह पहली बार है जब 1 दिन के अंदर 4 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में जहां 4 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस दौरान 35 सौ से अधिक कोरोना रोगियों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 24 घंटे के दौरान 4,01,993 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इसी दौरान 3523 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 2,99,988 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अभी तक 1,91,64,969 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 1,56,84,406 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं।

नए आंकड़े सामने आने के बाद अब पूरे देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 32 लाख 68 हजार 710 हो चुकी है। यानी देशभर में 32 लाख से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं। कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,11,853 लोगों ने अपनी जानें गवांई हैं।

लगातार नौ दिन तक प्रतिदिन देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए। शनिवार को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में 375 कोरोना रोगियों की मौत हुई है। इन्ही 24 घंटों में 25,288 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना से 16147 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक कुल 1149333 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे। वहीं गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 395 कोरोना रोगियों की मौत हुई थी।

वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 62,919 मामले सामने आए। एक दिन में कोरोना से 828 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामले गुरुवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई। राज्य में गुरुवार को संक्रमण के जहां 66,159 मामले थे वहीं मृतकों की संख्या 771 थी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!