भारत में कोविड मामले घटे, 24 घंटे में 3.29 लाख केस

सांकेतिक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में कोविड मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। देश् भर में पिछले 24 घंटों में 3,29,942 ताजा कोविड मामले दर्ज किए गए। हालांकि इस दौरान मरने वालो की संख्या 3,876 हो गई। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को दी है। शुक्रवार को, भारत ने सबसे अधिक 4,14,188 कोविड मामले दर्ज किए थे।

कोविड मामलों की भारत की कुल संख्या अब 37,15,221 सक्रिय मामलों और 2,49,992 मौतों के साथ 2,29,92,517 है।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,56,082 लोगों को छुट्टी दी गई है, जबकि 1,90,27,304 लोग अब तक कोविड से ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 17,27,10,066 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 25,03,756 शामिल हैं, जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीके लगाए गए थे।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, कोविड के लिए 30,56,00,187 नमूनों का परीक्षण 10 मई तक किया गया है। इनमें से 18,50,110 नमूनों का सोमवार को परीक्षण किया गया।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!