फाइनल में इंग्लैंड को हरा के भारतीय महिला टीम ने जीता U-19 T20 विश्व कप
भारत ने रविवार को अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
भारत ने इंग्लैंड को 68 रन पर आउट कर लक्ष्य को महज 14 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत ने जीत हासिल करने के लिए तीन विकेट गंवाए.
यह पहली बार है कि भारत ने महिला आईसीसी टूर्नामेंट जीता है.
भारत 2005 और 2017 में महिला विश्व कप और फिर 2020 में महिला टी20 विश्व कप में उपविजेता रहा था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क