पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में डॉट बॉल खेलने के बाद हार्दिक के आत्मविश्वास वाले लुक की वीडियो हुई वायरल

फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

एशिया कप 2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस बेहद रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के नायक रहे हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा। विराट कोहली ने भी महत्वपूर्ण 35 रन बनाए और फॉर्म में वापसी की।

इस रोमांच से भरे मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने एक ऐसी प्रतिक्रिया दी जो कैमरे में कैद हो गई और अब वायरल हो रही है।

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच के अंतिम ओवर में डॉट बॉल खेलने के बाद हार्दिक की प्रतिक्रिया का वीडियो वायरल हुआ है। अंतिम चार गेंदों में 6 रन की जरूरत थी। हार्दिक ने डॉट बॉल खेलने के बाद दिनेश कार्तिक की ओर आत्मविश्वास वाले भाव से इशारा किया। दिनेश कार्तिक ने शायद हार्दिक को डॉट बॉल खेलने पर निराशा दिखाई होगी। इसके जवाब में हार्दिक ने यह प्रतिक्रिया दी। डॉट बॉल खेलने के अगली ही गेंद पर पंड्या ने जीत का छक्का लगा दिया और मैच भारत के नाम हो गया।

क्रिकेट फैंस, हार्दिक की तारीफ करते नहीं थक रहे। उनकी बैटिंग के साथ-साथ उनके इस कूल टेंपरामेंट और आत्मविश्वास की भी जम कर प्रशंसा हो रही है। हमारी तरफ से भी उनको ढेरों शुभकामनाएं।


The Hindi Post
error: Content is protected !!