Under-19 World Cup 2022: भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हरा के ट्रॉफी अपने नाम की
भारत ने इंग्लैंड को एंटीगुआ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में चार विकेट से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
इससे पहले भारत साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है. और अब यह पांचवी जीत है.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भारतीय बोलर्स ने 189 रनों पर ही समेत दिया. राज बावा ने शानदार बोलिंग करते हुए इंग्लैंड के पांच विकेट बिखेरे. उन्होंने केवल 31 रन देकर यह उपलब्धि हासिल की. भारत की तरफ से रवि कुमार ने केवल 34 रन देकर चार विकेट झटके.
इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक रन जेम्स (95 ) ने बनाये.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 48वे ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. शेख रशीद (50 रन 84 गेंद) और निशांत सिंधु के पचासों की मदद से भारत मजबूत स्थिति में आ गया था. इसके अलावा राज बावा ने 54 गेंदों में 35 रनों की महत्पूर्ण पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई.
जीत के बाद भारतीय टीम जश्न में दुब गई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क