टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट, यह प्लेयर भी हुआ बाहर

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

मुंबई | भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. रोहित अपने बाएं अंगूठे की चोट के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. उनको ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी.

बीसीसीआई ने मंगलवार को बयान में कहा, “मेडिकल टीम की राय है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय लगेगा. इसके बाद ही भारतीय कप्तान बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सकेंगे. वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.”

बीसीसीआई ने कहा, “नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) को रिपोर्ट करेंगे.”

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!