रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एक नया रिकॉर्ड किया अपने नाम, जाने इसके बारे में
ढाका | भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले वो पहले भारतीय और विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए है.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान रोहित शर्मा ने यह कारनामा करके दिखाया.
चोटिल होने के बावजूद रोहित मैदान पर उतरे और आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी की. रोहित बल्लेबाजी करने के लिए 9 नंबर पर आए.
उन्होंने भारत को जीत के करीब पहुंचाने के लिए तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से (28 गेंदों में नाबाद 51 रन) शानदार पारी खेली, लेकिन अंत में भारतीय टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
रोहित के 500 अंतरराष्ट्रीय छक्कों की संख्या केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल से कम है. गेल के नाम 533 छक्के हैं. किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज के नाम 400 या 400 के करीब भी छक्के नहीं है. 359 छक्कों के साथ एमएस धोनी भारतीय खिलाड़ियों में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर है.
शाहिद अफरीदी (476), ब्रेंडन मैकुलम (398), मार्टिन गुप्टिल (383) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वालों की सूची में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस