मंत्री के भाई के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

प्रतीकात्मक फोटो ( फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

कोलकाता | आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल के बिजली और आवास मंत्री अरूप विश्वास के छोटे भाई स्वरूप विश्वास के आवास पर छापा मारा है.

बुधवार की सुबह, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस कर्मियों को साथ लेकर आयकर अधिकारियों की एक टीम दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर स्थित स्वरूप बिस्वास के आवास पर पहुंची.

सूत्रों ने बताया कि बिस्वास के आवास के अलावा, आयकर अधिकारी दक्षिण कोलकाता में चार अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रहे हैं.

आयकर अधिकारियों ने छापे और तलाशी अभियान के बारे में कुछ नहीं बताया है. चार अन्य ठिकानों पर जहां इसी तरह की छापेमारी की जा रही है, उनमें ईडन रियल एस्टेट और मल्टीकॉन रियल एस्टेट नामक दो संस्थाओं के कार्यालय शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि इन दोनों संस्थाओं के खिलाफ फंड गबन की शिकायतें हैं. हालांकि, आयकर अधिकारी इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं कि बिस्वास का इन दो रियल एस्टेट संस्थाओं से कोई संबंध है या नहीं.

जानकार सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स की टीम बिस्वास के आवास पर जाकर वहां विभिन्न दस्तावेजों की जांच कर रही है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!