इनकम टैक्स विभाग की चल रही छापेमारी… अब तक 50 करोड़ रूपए की गिनती हुई पूरी, नोट गिनते-गिनते मशीन हुई बंद

Photo: Social Media

The Hindi Post

आयकर विभाग यानि इनकम टैक्स विभाग बड़ी कार्रवाई कर रही है. आईटी विभाग ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई की शुरुआत बुधवार को हुई थी जो अब भी जारी है. इस रेड में कंपनी से जुड़े ठिकानों से भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद हुई है.

इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई ओडिशा के बोलांगीर, संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में की गई जो अब भी जारी है.

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में बुधवार तक ही 50 करोड़ रुपए के नोटों की गिनती पूरी कर ली गई थी, लेकिन नोटों की संख्या ज्यादा होने के कारण मशीनों ने काम करना बंद कर दिया.

नोटों की गिनती अभी भी जारी है. आईटी डिपार्टमेंट के लोग अब भी बौध डिस्टिलरीज के ठिकानों पर मौजूद हैं और कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!