शिवपुरी में लड़कियों से छेड़छाड़ के शक में दो युवकों को पीटा गया था, जूते-चप्पलों की माला पहनाई थी, मुंह में भर दिया था मैला, अब हुई बुलडोजर की कार्रवाई

Photo: IANS

The Hindi Post

शिवपुरी | मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में दो युवकों को मैला खिलाने और जूतों की माला पहना और मुंह काला करने के मामले में आरोपी बनाए गए लोगों के घर पर गुरुवार की सुबह प्रशासन ने कार्रवाई की. यहां पर आरोपियों के द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था उस पर बुलडोजर चला.

गौरतलब है कि दो युवकों जिनमें एक दलित और एक पिछड़ा वर्ग से है, के साथ अमानवीय कृत्य किया गया था. दोनों युवकों पर चोरी और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में सात आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त्तार कर लिया है, वही एक आरोपी फरार है.

ADVT.

 

बीते शुक्रवार की दोपहर वरखाड़ी गांव में कुछ लोगों ने अर्जुन जाटव और संतोष केवट नाम के दो युवकों को लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पकड़ लिया था.

ग्रामीणों ने युवाओं के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए पहले दोनों के साथ मारपीट कर दी, इसके बाद दोनों युवकों के गले में चप्पलों की माला डाल दी थी.

ग्रामीण इतने पर भी नहीं रुके थे. उन्होंने मल (मैला) उनके मुंह में भर दिया था. साथ ही उनके कपड़ों पर भी लगा दिया था. इसके बाद दोनों युवकों का जुलूस निकालते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया था.

Photo: IANS
Photo: IANS

दोनों युवकों के साथ बरते गए अमानवीय व्यवहार और उनके साथ मारपीट करने वाले सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है.

दोनों पीड़ित युवकों की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने वरखाड़ी गांव के रहने वाले अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानों, साइना बानों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.

एक आरोपी वकील खान को छोड़कर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त्तार कर लिया है. फरार वकील खान की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!