भारत-चीन बॉर्डर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, उन्होंने चीनी सैनिकों से पूछा – “इतनी ऊंचाई पर आपको प्रॉब्लम नहीं होता..”, आया यह जवाब

Story by IANS

Photo: X/Kiren Rijiju

The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तवांग (अरुणाचल प्रदेश) आर्मी हेलीपैड पर दीपावली का उत्सव मनाया. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साथ समय बिताया और उनके समर्पण तथा साहस की सराहना की.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके सेना के जवानों के सेवा और बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “हमारे बहादुर जवानों के साथ दीपावली मना कर गर्व और आभार का एहसास हुआ. उनके समर्पण और साहस से ही हमारा देश सुरक्षित है. जय हिन्द!”

दीपावली के इस खास मौके पर किरेन रिजिजू ने तवांग में देश की सुरक्षा और बॉर्डर डेवलपमेंट के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने X पर एक अन्य पोस्ट में लिखा कि चीन के सैनिकों से बातचीत करने और इंफ्रास्ट्रक्चर देखने के बाद, अब हर कोई भारत के सीमा विकास (बॉर्डर डेवलपमेंट) पर गर्व महसूस करेगा.

इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किरण रिजिजू चीनी सैनिकों से पूछते हैं कि क्या मौसम की वजह से आपको दिक्कत होती है. इसके जवाब में चीनी सैनिक कहते हैं कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है. इसके बाद, किरण रिजिजू कहते हैं कि अगर दिक्कत होती है तो ऑक्सीजन सिलेंडर तो होता होगा? इसके जवाब में चीनी सैनिक कहते हैं कि वह इस मौसम में ढल गए हैं.

यह वीडियो किरण रिजिजू की ओर से उनके X अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “चीनी सैनिकों से बात करने और बुनियादी ढांचे को देखने के बाद, अब हर कोई भारत के सीमा विकास पर गर्व महसूस करेगा. अरुणाचल प्रदेश में हमारे सेना के जवानों के साथ बुमला में दीपावली मनाई.”

दीपावली के अवसर पर उन्होंने तवांग में सेना के जवानों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ भारत की सीमाओं की सुरक्षा और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!