Kanpur Violence: कानपुर में गरजा बुलडोजर, मोहम्मद इश्तियाक की बिल्डिंग को किया गया ध्वस्त

The Hindi Post

तीन जून को हुई हिंसा के बाद से कानपुर सुर्खियों में है. शहर के नई सड़क इलाके में तीन जून को जमकर पत्थरबाजी हुई थी. राहत की बात यह है कि बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में अमन-चैन बना रहा.

अब एक बार फिर से कानपुर खबरों में है. इस बार खबरों में आने का कारण है अवैध संपत्ति पर बुलडोजर का चलना.

शनिवार सुबह कानपुर विकास प्राधिकरण ने मोहम्मद इश्तियाक की आलीशान बिल्डिंग पर बुलडोजर चला दिया. यह बिल्डिंग स्वरूप नगर में स्थित है.

केडीए ने कहा कि जिस बिल्डिंग पर कार्रवाई की गई वो अवैध है. केडीए ने यह भी कहा कि यह एक रूटीन कार्रवाई है.

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बिल्डिंग मोहम्मद इश्तियाक ने बनवाई थी और वह कानपुर हिंसा के आरोपी हयात जफर हाशमी का रिश्तेदार है. हाशमी अब जेल में है. उसको लखनऊ से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसका नाम कानपुर हिंसा में आया है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!