दर्दनाक हादसा: आईआईटी के प्रोफेसर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

The Hindi Post

धनबाद | आईआईटी-आईएसएम धनबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत गुजाला की मंगलवार को स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत पर सवाल उठ रहे हैं. प्रो. गुजाला को तैराकी आती थी और वह प्राय: हर रोज कैंपस के स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस के लिए आते थे. मंगलवार को भी सुबह जब अपने दोस्तों और सहयोगियों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने पहुंचे थे तो हर रोज की तरह वहां एक इंस्ट्रक्टर (कोच) के अलावा 28 लोग मौजूद थे.

सुबह आठ से सवा आठ के बीच हुए इस हादसे में प्रो. गुजाला की मौत को ज्यादातर लोग अस्वाभाविक मान रहे हैं. पुलिस भी हादसे को लेकर उठ रहे सवालों पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि वह कैंपस के स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन सेंटर (स्पेक) स्थित स्विमिंग पूल में सुबह 7.35 बजे अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे थे. यहां सुबह 7.30 से 8.30 तक का समय शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए निर्धारित है. हादसा आठ से सवा आठ बजे के बीच हुआ. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रो. गुजाला ने पूल के गहराई वाले हिस्से में डाइव लगाई लेकिन काफी देर तक ऊपर नहीं आए तो आनन-फानन उन्हें निकाला गया. पूल के जिस हिस्से से उन्हें बाहर निकाला गया, उसकी गहराई लगभग 13 फीट बताई जा रही यही. उन्हें आईआईटी के स्वास्थ्य केंद्र और इसके बाद धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

हादसे की खबर मिलते ही संस्थान में सनसनी फैल गई. संस्थान के डायरेक्टर राजीव शेखर और डिप्टी डायरेक्टर प्रो.धीरज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पूरा कैंपस शोकजदा है.

इधर पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. हर किसी को आश्चर्य इस बात पर हो रहा है कि कुशलतापूर्वक तैराकी करने वाले प्रो. गुजाला आखिर डूब कैसे गए. वह इस पूल में लगातार प्रैक्टिस करते थे यानी इसकी गहराई आदि से परिचित रहे होंगे. पुलिस अफसरों का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम से पता चल सकता है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई.

प्रो. गुजाला का परिवार बंगाल के खड़गपुर और हावड़ा में रहता है. वैसे वे मूल तौर पर ओडिशा के रहने वाले थे. एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. उन्होंने इसी साल जनवरी में माइनिंग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर ज्वाइन किया था. उनके एक भाई आईआईटी राउरकेला में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है. आईआईटी धनबाद में हुई इस घटना के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कैंपस में निर्धारित अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!