अगर आपको लगता हैं कि कोई आपके आधार कार्ड का कर सकता हैं गलत इस्तेमाल तो करे ये काम

Aadhaar (1)

Photo: IANS

The Hindi Post

अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है तो इससे बचने का आसान तरीका उपलब्ध हैं. आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं. आधार लॉक हो जाने के बाद कोई आपके बायोमैट्रिक्स एक्सेस नहीं कर पाएगा.

दरअसल, UIDAI यूजर्स को अपना डेटा सुरक्षित रखने के लिए कई फीचर्स ऑफर करता है. इसमें से ही एक हैं आधार को लॉक करना.

आधार लॉक करने से पहले आपको 16 डिजिट की वर्चुअल ID बनानी होगी. आप VID की मदद से आधार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. आधार बायोमैट्रिक्स को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाना होगा.

यहां आपको My Aadhaar के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आपको Lock/Unlock Biometrics के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने कई विकल्प आएंगे. आपको VID Generator पर क्लिक करना होगा. यहां से VID जेनेरेट (बनाए) करे.

 

Aadhaar Lock Unlock Biometrics (1)

 

Aadhaar VID Generator (1)

VID जनरेट करने के बाद आपको आधार लॉक करने के लिए अपनी वर्चुअल ID, पूरा नाम, पिन कोड और कैप्चा एंटर करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा.

OTP एंटर करके आप अपने आधार के बायोमैट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं. वहीं बायोमैट्रिक्स को अनलॉक करने के लिए आपको इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आपको आधार लॉक की जगह आधार अनलॉक का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद अपनी VID, कैप्चा एंटर करके OTP जनरेट करना होगा और फिर आगे का प्रॉसेस फॉलो करना होगा.

इस फीचर को ऑन करने के बाद कोई आपके बायोमैट्रिक्स को यूज नहीं कर पाएगा. इस फीचर को यूजर्स की सेफ्टी के लिए जोड़ा गया है. यानी आप अपनी VID किसी से शेयर करते हैं, तो वो सिर्फ आपका आधार नंबर यूज कर पाएगा न की बायोमैट्रिक्स.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!