“इंसाफ न मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना”, इंजीनियर ने वीडियो बनाने के बाद लगाई फांसी, पत्नी और ससुरालवालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

Manoj Yadav Etawah (1)
The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित एक होटल में 33 वर्षीय इंजीनियर मोहित यादव का शव बरामद हुआ है. अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मोहित ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था.

जानकारी के अनुसार, मोहित ने 27 नवंबर, 2023 को सात साल के अफेयर के बाद प्रिया से शादी की थी. आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो शुक्रवार को उसके परिजनों को मिला. वीडियो में मोहित ने अपनी आत्महत्या की बात कहते हुए जो बातें कहीं वे कई गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.

मोहित ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी प्रिया यादव की दो महीने पहले ही बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक के तौर पर नौकरी लगी है. प्रिया ने अपनी मां के कहने पर दो महीने पहले गर्भपात करा लिया था.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनपर संपत्ति पत्नी के नाम करवाने का दबाव बनाया जा रहा था. ऐसा ना करने पर दहेज के झूठे आरोप लगाकर फंसाने की धमकी दी जा रही थी. वीडियो में उन्होंने कहा कि काश पुरुषों के लिए भी कोई कानून होता. आखिर में माता-पिता से माफी मांगते हुए मोहित ने कहा, “मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मेरी अस्थियां किसी नाले में बहा देना.”

मोहित के भाई तारेन प्रताप ने बताया कि वह कोटा जाने के लिए निकले थे लेकिन पहले इटावा में रुकने की बात कही थी. शुक्रवार सुबह उन्हें एक वीडियो मिला जिसे देखकर पूरा परिवार सदमे में आ गया. परिजनों का कहना है कि मोहित की पत्नी का व्यवहार शादी के बाद बदल गया था. वह बार-बार ससुराल पक्ष द्वारा झूठे आरोपों और धमकियों से परेशान था. कुछ महीने पहले उनके ससुर ने झूठा प्रार्थना पत्र भी दिया था.

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. मोहित का मोबाइल, सुसाइड वीडियो और नोट पुलिस के कब्जे में है. परिजनों के आरोपों और वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मोहित औरैया जिले का रहने वाला था. वो एक निजी सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर की नौकरी करता था. कंपनी के काम के चलते अक्सर बाहर आना जाना रहता था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!