वोट डालने पहुंची मुस्लिम महिलाओं का पहचान पत्र जांचा, चेहरा दिखाने को कहा, भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ केस दर्ज, VIDEO
हैदराबाद | हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के. माधवी लता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया हैं. दरअसल, बुर्का पहने कुछ मुस्लिम महिला मतदाताओं से माधवी लता ने अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए कहा था. उन्होंने एक मतदान केंद्र पर महिलाओं से अपना चेहरा दिखाने के लिए बोला था. इसको लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं.
मलकपेट थाने में माधवी लता के खिलाफ आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दे कि भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मुस्लिम महिलाओं के पहचान पत्र की जांच कर रही हैं. साथ ही वह उन्हें अपना चेहरा दिखाने के लिए कह रही हैं.
Hyderabad: BJP candidate Madhavi Latha faces legal action for allegedly requesting women voters to remove their burqas at polling booths, resulting in her being booked under various sections of the IPC pic.twitter.com/2xkaIgbiji
— IANS (@ians_india) May 13, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद हैदराबाद जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अनुदीप दुरीशेट्टी (जो हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी हैं) ने कहा कि माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
माधवी लता का सीधा मुकाबला एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से है, जो लगातार पांचवीं बार हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं.
Reported By: IANS
Edited By: Hindi Post Web Desk