राजस्थान में वायु सेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

जयपुर | राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक गांव के पास बुधवार शाम एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने यह जानकारी दी।

आईएएफ ने एक ट्वीट में कहा, आज लगभग 5.30 बजे, पश्चिमी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए एक आईएएफ मिग-21 बाइसन विमान में उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी का पता चला। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है।

वायु सेना ने कहा, कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, आईएएफ का विमान मातसर भूर्तिया गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे प्रभाव स्थल और उसके आसपास का क्षेत्र भी तबाह हो गया।

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!