“घर में आग लगने के बाद मैं दो बेटों, भतीजी और भाभी के साथ भाग रही थी तब पुरुषों ने किया गैंगरेप”: मणिपुर की महिला का गंभीर आरोप
मणिपुर से एक और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. अब एक महिला ने उसके साथ हुई गैंगरेप की घटना के संबंध में पुलिस को अपनी शिकायत दी है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मुकदमा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376डी, 354, 120बी और 34 के तहत दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला रिलीफ कैंप में रह रही है.
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले की 37 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि जब वो अपने दो बेटों, भतीजी और भाभी के साथ जलते हुए घर से दूर भाग के जा रही थी तब कुछ पुरुषों ने उसके साथ गैंगरेप किया. महिला ने बताया कि ये घटना 3 मई को हुई थी.
पीड़ित महिला ने कहा कि अन्य महिलाओं की आपबीती जानकर उसमें इतना साहस आया कि वो पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकी.
महिला ने अपने बयान में यह भी कहा कि वो अपने को खत्म कर लेना चाहती थी. अपने बयान में उसने कहा कि अपनी और अपने परिवार की इज्जत की खातिर पहले सामने नहीं आई.
FIR के अनुसार, 3 मई को शाम 6.30 बजे, बदमाशों ने महिला और उसके पड़ोसियों के घरों को जलाना शुरू कर दिया था. इसके बाद महिला अपने दो बेटों, भतीजी और भाभी को साथ लेकर घर से भाग निकली थी. FIR के अनुसार, इसके बाद रास्ते में महिला को 5-6 पुरुषों ने पकड़ लिया था. उन्होंने महिला के साथ गैंगरेप किया.
मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पुलिस मामले की जांच करेगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क