आयकर विभाग ने लखनऊ, कानपुर में 22 ठिकानों पर की छापेमारी

प्रतीकात्मक फोटो ( फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

लखनऊ | यूपी में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्रवाई हो रही है। भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर लखनऊ और कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में एक साथ 22 जगहों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक यूपीआईसीओएन (UPICON) से जुड़े ठेकेदारों के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

आयकर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के तहत उत्तर प्रदेश में कई विभागों में कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी/कर्मचारी रडार पर आ गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी में भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर है।

इनमें उद्योग विभाग, उद्यमिता विकास संस्थान, उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान, यूपी औद्योगिक कंसल्टेंट लिमिटेड और निजी क्षेत्र के कुछ संस्थान शामिल हैं।

आईएएनएस

The Hindi Post
error: Content is protected !!