“मैंने कुश्ती से नाता तोड़ लिया है…..” कुश्ती संघ पर एक्शन के बाद बोले बृज भूषण सिंह
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि उन्होंने कुश्ती से नाता तोड़ लिया है और खेल मंत्रालय द्वारा नवनिर्वाचित संस्था (कुश्ती महासंघ) को निलंबित किए जाने से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
बता दे कि खेल मंत्रालय ने रविवार को भारतीय कुश्ती महासंघ को सस्पेंड कर दिया. बीते दिनों संजय सिंह इस संस्था के अध्यक्ष चुने गए थे. संजय सिंह, बृज भूषण शरण सिंह के करीबी है.
भारतीय कुश्ती महासंघ को सस्पेंड किये जाने पर बृज भूषण ने कहा कि वह कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती जगत में ताजा घटनाक्रम से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
बृज भूषण सिंह ने रविवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने पहलवानों के लिए 12 साल काम किया है. समय बताएगा कि मैंने न्याय किया या नहीं किया. मैंने कुश्ती से नाता तोड़ लिया है. अब सरकार से बातचीत फेडरेशन के चुने हुए लोग करेंगे.”
इस साल की शुरुआत में, शीर्ष भारतीय पहलवानों – बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने कई युवा जूनियर पहलवानों का शोषण किया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)