“मैं बीफ नहीं खाती, मैं हूं प्राउड हिन्दू” – ऐसा क्यों कहना पड़ा कंगना रनौत को

फाइल फोटो/आईएएनएस

The Hindi Post

मंडी | हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोक सभा की बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने सोमवार को कहा वह बीफ नहीं खाती हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है.

उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में कहा, “मैं बीफ या किसी भी प्रकार के रेड मीट का सेवन नहीं करती हूं. मेरे बारे में पूरी तरह से बेबुनियादी अफवाह फैलाई जा रही हैं, जिनमें तनिक भी सच्चाई नहीं है.”

कंगना ने आगे कहा, “मैं पिछले कई वर्षों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन की वकालत कर रही हूं और अब मेरी छवि खराब करने की रणनीति बनाई जा रही है वो बिल्कुल भी काम नहीं आने वाली. मेरे लोग मुझे जानते हैं. वो इस बात को जानते हैं कि मुझे हमेशा से ही हिंदू होने पर गर्व रहा है और मेरे लोगों को कोई भी गुमराह नहीं कर सकता है, जय श्री राम.”

बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार पर बीजेपी ने निशाना साधा था. दरअसल, महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान में कंगना रनौत पर बीफ खाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कंगना को बीफ खाना पसंद है और अब बीजेपी ने उन्हें मंडी क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है.

हालांकि, लोग कंगना को आड़े हाथों ले रहे है. सोशल मीडिया पर एक्टिव लोग कंगना रनौत का एक पुराना ट्वीट शेयर कर रहे है जिसमें दर्शाया गया है कि कंगना ने मई 2019 में (एक ट्वीट में) कहा था कि गोमांस या कोई अन्य मांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है.

कंगना ने आगे लिखा था कि यह धर्म के बारे में नहीं है. ट्वीट में आगे लिखा था, “यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि कंगना 8 साल पहले शाकाहारी और योगी बन गई थी. वह अब भी सिर्फ एक धर्म में विश्वास नहीं रखती. इसके विपरीत उनका भाई मीट खाता है.”

लोग इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे है. हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि यह ट्वीट अब डिलीट हो चुका है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!