बैडमिंटन खेलते हुए 38 साल के शख्स की हार्ट अटैक से मौत, 10 दिनों में इस तरह की चौथी घटना

मृतक श्याम यादव (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

हैदराबाद | हैदराबाद में बैडमिंटन खेल रहे एक शख्स की अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

मृतक का नाम श्याम यादव है. वो 38 साल के थे. वीडियो में श्याम बैडमिंटन कोर्ट पर गिरे हुए नजर आ रहे है. यह घटना मंगलवार की है.

श्याम मंगलवार देर शाम जयशंकर इंडोर स्टेडियम लालापेट में खेलते समय बैडमिंटन कोर्ट पर गिर गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत हो गई.

निजी कंपनी के कर्मचारी श्याम यादव ऑफिस से लौटने के बाद नियमित रूप से इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते थे. मंगलवार को वह कुछ दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेलते समय गिर गए. दोस्त उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

तेलंगाना में 10 दिन में इस तरह की यह चौथी घटना है. इन घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिम में वर्कआउट करने या शादी के दौरान डांस करने या गेम खेलने के दौरान युवकों के गिरने और फिर इसके बाद उनकी जान चली जाने के दृश्यों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

25 फरवरी को, 19 वर्षीय निर्मल अपने रिश्तेदार की शादी में डांस करते समय गिर गया था. उसकी मृत्यु हो गई थी.

22 फरवरी को हैदराबाद के जिम में वर्कआउट करने के दौरान 24 वर्षीय एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी.

20 फरवरी को, हैदराबाद में अपने रिश्तेदार की शादी के हल्दी समारोह के दौरान एक व्यक्ति गिर गया था और उसकी मृत्यु हो गई थी. यह घटना तब हुई थी जब 40 वर्षीय व्यक्ति, दूल्हे को हल्दी लगा रहा था. उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!