पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, शव घर पहुंचते ही पत्नी ने सातवीं मंजिल से लगा दी छलांग
गाजियाबाद | गाजियाबाद के कौशांबी में पति का शव देख एक महिला ने हाईराइज सोसाइटी की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी. तीन माह पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी.
सोमवार को दोनों दिल्ली के चिड़ियाघर घूमने गए थे. वहां पर पति की तबीयत खराब हुई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि युवक की हार्ट अटैक से मौत हुई है.
पुलिस के मुताबिक, घटना कौशांबी थाना क्षेत्र में वैशाली सेक्टर-तीन की एलकॉन सोसाइटी की है. यहां फ्लैट नंबर-702 में अभिषेक अहलूवालिया पत्नी अंजलि अहलूवालिया के साथ रहते थे.
सोमवार को दोनों दिल्ली चिड़ियाघर में घूमने गए थे. वहां अचानक अभिषेक की तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने उन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया था. इसके बाद अंजलि घर लौट आई थी.
इधर, अस्पताल में इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गई. सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे अभिषेक का शव गाजियाबाद में उनके घर पर लाया गया. शव को देखते ही अंजलि बदहवास हो गई. वो फ्लैट की बालकनी से 7वीं मंजिल से कूद गई और नीचे कार पर गिरी. इसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.
एलकॉन सोसाइटी के लोगों ने बताया कि अभिषेक और अंजलि ने 3 महीने पहले ही लव मैरिज की थी. अभिषेक एक एनजीओ में काम करता था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस