हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों कारें पानी में डूबी, वीडियो हुआ वायरल

Photo: Social Media
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में कारें पानी में डूबी हुई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से इकोटेक 3 के पास का इलाका पानी में डूब गया.
बढ़ते जल स्तर के कारण इकोटेक 3 क्षेत्र में कई वाहन पानी में फंस गए है.
1 मिनट 7 सेकंड के वीडियो क्लिप में इकोटेक 3 के पास का इलाका जलमग्न होने के कारण कई वाहन पानी में फंसे हुए दिख रहे है.
यहां देखे वायरल वीडियो –
#WATCH | Noida, UP: Due to an increase in the water level of Hindon River, the area near Ecotech 3 got submerged due to which many vehicles got stuck. pic.twitter.com/a5WOcLCH02
— ANI (@ANI) July 25, 2023
Hundreds Of Cars Submerged After #Hindon River Floods near Ecotech 3#Noida #India #Floods #Hindon #UttarPradesh #Ecotech #Climate #NoidaFloods #Viral #Weather #Flooding #नोएडा #हिंडन #बाढ़ pic.twitter.com/Ha4HiU8Oi2
— Thomas (@News18PHHThomas) July 25, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क