वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने फोड़ दी बोतल, आई चोट, लगे टांके

The Hindi Post

नई दिल्ली | ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024’ पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने हंगामे के माहौल के बीच कांच की बोतल फोड़ दी.

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को उनके इस व्यवहार के लिए जेपीसी की बैठक से एक सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. यानि वह जेपीसी की अगली बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे.

जेपीसी की बैठक में 9-7 के वोट अंतर से यह फैसला किया गया है.

दरअसल, मंगलवार हो हुई जेपीसी की बैठक में कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में कल्याण बनर्जी चोटिल हो गए. तीखी झड़प के दौरान कल्याण बनर्जी ने पानी की कांच की बोतल फोड़ दी जिससे उनके हाथ में चोट लग गई. उनके हाथ में चार टांके लगे हैं.

दरअसल, बिना बारी के ही टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी कई बार अपनी बात रख चुके थे. लेकिन, जब उन्होंने एक बार फिर से बोलने का प्रयास किया तो भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस पर विरोध जताया. इसे लेकर दोनों के बीच तीखी और जोरदार बहस हुई.

सूत्रों के मुताबिक, बहस के दौरान ही कल्याण बनर्जी ने टेबल पर रखी कांच की पानी की बोतल को टेबल पर पटक कर फोड़ दिया. इससे कल्याण बनर्जी को चोट भी लग गई. इसके बाद उन्होंने बोतल के टूटे हुए हिस्सों को चेयरमैन की तरफ उछाल दिया.

इस घटना के बाद तुरंत ही जेपीसी की बैठक को स्थगित कर दिया गया. इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद दोनों ही एक-दूसरे पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगा रहे हैं.

हालांकि, थोड़ी देर बाद जेपीसी की बैठक फिर से शुरू हो गई.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!