नए टैक्स स्लैब के तहत कितनी आय पर कितना टैक्स लगेगा?, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया

The Hindi Post

नई दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को बजट पेश किया गया. इस बजट में पर्सनल इनकम टैक्स की दरों में कटौती की गई है. ध्यान रहे यह कटौती नई टैक्स रिजीम (नई टैक्स व्यवस्था) के तहत की गई है.

अब, नई टैक्स रिजीम के तहत 0 से 3 लाख रुपए तक की आय पर शून्य टैक्स लगेगा. 3 से 7 लाख रुपए तक की आय पर 5 प्रतिशत, 7 से 10 लाख रुपए तक की आय पर 10 प्रतिशत, 10 से 12 लाख रुपए तक की आय पर 15 प्रतिशत , 12 से 15 लाख रुपए तक की आय पर 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपए से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा.

टैक्स में हुए इस बदलाव के बाद नौकरीपेशा लोग 17,500 रुपये की टैक्स की बचत कर पाएंगे.

पहले नई टैक्स रिजीम के तहत 0 से 3 लाख रुपए तक की आय पर शून्य टैक्स था. 3 से 6 लाख रुपए तक की आय पर 5 प्रतिशत, 6 से 9 लाख रुपए तक की आय पर 10 प्रतिशत, 9 से 12 लाख रुपए तक की आय पर 15 प्रतिशत, 12 से 15 लाख रुपए तक की आय पर 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपए से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स था.

टैक्स स्लैब में राहत देने के साथ सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को मिलने वाली टैक्स छूट ‘स्टैंडर्ड डिडक्शन’ में 50,000 रुपए की टैक्स छूट को बढ़ाकर 75,000 रुपए कर दिया है.

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पुरानी टैक्स रिजीम में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. पुरानी टैक्स रिजीम में सभी टैक्स की दरों को यथावत रखा गया है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!