दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कितनी संपत्ति के है मालिक?, सामने आई जानकारी

The Hindi Post

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. अब तक पटपड़गंज सीट से विधायक चुने जाते रहे सिसोदिया ने नामांकन पत्र के साथ जो हलफनामा दायर किया है उससे उनकी संपत्ति का ब्योरा भी सामने आया है. करीब 10 साल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया के पास करीब 57 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति है.

52 साल से मनीष सिसोदिया राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल के साथ एनजीओ और उससे पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर चुके हैं. सिसोदिया ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 34,43,762 की चल संपत्ति है, जबकि 23,00,000 रुपए अचल संपत्ति है. उनके पास 25 हजार रुपए कैश है. सिसोदिया पर किसी तरह की कोई देनदारी नहीं है. उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा, भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली से की है.

सिसोदिया के पास अरविंद केजरीवाल की तुलना में काफी कम संपत्ति है. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन करते हुए हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 1.73 करोड़ की संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी की संपत्ति भी जोड़ लें तो यह 4.23 करोड़ रुपए है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!