पिछले 5 साल में पीएम मोदी के विदेश दौरों पर कितना खर्च आया?

File Photo

The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच वर्षों (2017-2022) के दौरान 36 विदेशी दौरे किए. इन दौरों का उद्देश्य अन्य देशों के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देना था. गुरुवार को संसद में यह जानकारी दी गई है.

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने एक लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, “ऐसी यात्राएं एक महत्वपूर्ण साधन हैं जिसके द्वारा भारत अपने राष्ट्रीय हित को पूरा करता है और विदेश नीति के उद्देश्यों को भी लागू करता है.”

संसद में यह भी जानकारी दी गई कि इन 36 यात्राओं पर कितना खर्च आया.

दिए गए जवाब के मुताबिक, प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा (21 से 28 सितंबर, 2019) पर सबसे ज्यादा 23,27,09,000 रुपये खर्च हुए. प्रधानमंत्री के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल सहित नौ सदस्य शामिल थे.

उत्तर के अनुसार, प्रधानमंत्री की बांग्लादेश (26-27 मार्च, 2021), अमेरिका (22-26 सितंबर, 2021), इटली और यूके (29 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021) की यात्राओं का व्यय गृह मंत्रालय के बजट मद से किया गया था.

जवाब के मुताबिक, 15 नवंबर, 2019 से 26 मार्च, 2021 के बीच पीएम का कोई विदेश का दौरा नहीं हुआ था. इस दौरान भारत समेत कई देश कोविड-19 महामारी की चपेट में थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!