संजय सिंह को कैसे मिली जमानत?, जानिए सुप्रीम कोर्ट में AAP नेता के वकील ने क्या कहा?
दिल्ली शराब नीति में कथित मनी लॉन्डरिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. संजय सिंह 6 महीने से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. जमानत मिलने से अब उन्हें राहत मिलेगी.
अब सवाल यह है कि संजय सिंह को बेल कैसे मिली?. तो आइए आपको इसके बारे में बताते है.
संजय सिंह को ED ने 6 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था. तबसे वो जेल में बंद थे. बुधवार देर शाम को वह जेल से बहार आ गए.
संजय के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि हमारे मुवक्किल साढ़े छह महीने से ज्यादा समय से न्यायिक हिरासत में हैं. अब तक मनी ट्रेल (वित्तीय लेनदेन और आदान-प्रदान की एक श्रृंखला) साबित नहीं हो पाया है. जेल में रखने को कोई कारण नहीं है. इस दौरान ED के वकील ने जमानत याचिका का विरोध नहीं किया. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम अपील स्वीकार करते हैं और संजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का निर्देश देते हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क