तेज प्रताप यादव के सामने घुटनों पर बैठ पर होटल के मैनेजर ने माफी मांगी? वीडियो हो रहा वायरल

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें दावा किया जा रहा हैं कि होटल का मैनेजर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव से घुटनों पर बैठ कर माफी मांग रहा हैं. वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक शख्स तेज प्रताप यादव के सामने घुटनों पर बैठा हैं. वीडियो मात्र तीन सेकंड का हैं. पर यह साफ दिख रहा हैं कि एक आदमी बैठा हुआ हैं जबकि तेज प्रताप जेब में हाथ डाले खड़े हैं. हिंदी पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं पर वीडियो में दिख रहा शख्स होटल का मैनेजर हैं और वही तेज प्रताप यादव की पहचान स्पष्ट हैं. मैनेजर का नाम संदीप पालित हैं.

दरअसल, 7 अप्रैल को तेज प्रताप वाराणसी आए थे. सिगरा स्थित अरकेडिया होटल में 205 और 206 नंबर का कमरा बुक किया गया था. सुबह मंदिर और गंगा आरती के लिए निकल गए थे. इसके बाद तेज प्रताप देर रात होटल वापस पहुंचे. वापस आने पर उन्होंने दावा किया कि उनका रूम खोला गया था और सामान (लगेज) शिफ्ट किया गया था.

तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि वो जिस होटल में रुके थे उस होटल के कर्मियों ने उनका सामान (होटल के) कमरे से बाहर निकाल दिया था. उन्हें सूचना दिए बिना उनका सामान होटल के रिसेप्शन पर रख दिया गया था.

इसके बाद तेज प्रताप के सहायक ने पुलिस से मामले को लेकर शिकायत की थी. होटल प्रबंधन के खिलाफ लिखित में शिकायत दी गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच भी की थी.

वही होटल के जनरल मैनेजर संदीप पालित ने कहा, “तेज प्रताप 6 अप्रैल की रात को 1:35 बजे आए थे. उनकी कोई बुकिंग नहीं थी. क्योंकि वो एक VIP हैं इसलिए हमको उनको रूम देना पड़ा. उस समय हमने उनको क्लियर बोल दिया था कि सर हमारे पास रूम नहीं हैं. रूम केवल 6 अप्रैल को ही उपलब्ध हैं. 7 और 8 अप्रैल को रूम उपलब्ध नहीं हैं. कोशिश कर रहे थे कि दूसरा रूम खाली हो जाए पर नहीं हो पा रहा था. हमने रूम नंबर 205 का लगेज उनके दो लोगों के सामने शिफ्ट किया. इसके बाद तेज प्रताप जी आए उन्होंने कहा कि हमारा रूम खोला तुमने जबकि हमने उनका रूम नहीं खोला था. उनका रूम 206 हैं जो अभी भी ब्लॉक हैं और उसमें उनका लगेज अभी भी हैं. पर न वो आए न ही उनका कोई आदमी आया और न ही रूम का पेमेंट किया. अभी तक रूम से चेक आउट नहीं हुआ हैं….”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!