ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

Story By IANS

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा नोएडा से परी चौक जाते समय हुआ है. एक्सप्रेसवे पर खराब पड़ी ट्रक में पीछे से एक कार जा घुसी. स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया. ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने दम तोड़ दिया था जबकि अन्य चार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उपचार की समुचित व्यवस्था करने को कहा था. सीएम योगी ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की है.

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह थाना नॉलेजपार्क के सेक्टर 146 के पास खराब खड़े ट्रक में तेज गति से आ रही वैगनार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.

इससे पहले शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 अन्य घायल हो गए थे. घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में माइलस्टोन 49 पर घटी थी जब मथुरा से लखनऊ लौट रही एक टूरिस्ट बस – ट्रक से टकरा गई थी.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!