राजस्थान के बाद अब यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, 38 लोगों की मौत, VIDEO
ब्राजील | ब्राजील में शनिवार को बस में आग लगने से एक भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में बस सवार 38 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के राज्य मिनास गेरैस में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हैं. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा शनिवार को सुबह टेओफिलो ओटोनी नगरपालिका में तब हुआ जब ट्रक से ग्रेनाइट का एक बड़ा ब्लॉक सड़क पर गिर गया. इससे बस विपरीत दिशा में जा रहे ट्रक से टकरा गई. वाहनों के टकराने के बाद बस में आग लग गई. संघीय राजमार्ग पुलिस के अनुसार, बस के पीछे जा रही कार ने उसमें टक्कर मार दी.
🚨🚨 TRAGÉDIA:
Ônibus com mais de 40 passageiros pega fogo após batida e provoca interdição na BR-116Um ônibus com cerca de 45 passageiros pegou fogo após se envolver em um acidente com uma carreta e um carro na BR-116, em Teófilo Otoni, em Minas Gerais, neste sábado (21), e… pic.twitter.com/azp7WFfdD0
— Natanael Melo (@Natanae68425140) December 21, 2024
पुलिस ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि अधिकांश मौत टक्कर लगने के बाद बस में लगी आग के कारण हुईं. टेओफिलो ओटोनी के अधिकारियों के अनुसार, कार सवार तीन लोगों सहित 13 घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे की वजह बस का टायर फटना है. टायर फटने के बाद ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस ट्रक से जा टकराई. स्थानीय पुलिस ने कहा है कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है.
आईएएनएस