एक ही परिवार के पांच लोगों की मिली लाशें, मृतकों में तीन बच्चियां भी शामिल
यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोग मृत मिले है. दरअसल, पांचों की हत्या की गई है. मृतकों में पति, पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल है. सभी की बेरहमी से हत्या की गई है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन के पास की है. यहां पर घर के अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों की लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक, मृतक मोइन पेशे से राजमिस्त्री था.
हत्या की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और डॉग स्क्वॉड से हत्या के सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में मोइन, उसकी पत्नी आसमा और तीन बच्चे अफ्सा (8), अजीजा (4), अदीबा (1) शामिल है. सभी के शव एक ही कमरे में मिले है. साथ ही बच्चों की लाशों को बेड (बेड बॉक्स) के अंदर छुपा दिया गया था.
हत्या की वारदात का पता तब चला जब मृतक मोइन का भाई सलीम गुरुवार शाम को घर पहुंचा. जब सलीम अपनी पत्नी के साथ मोइन के यहां पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. इसके बाद पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि बुधवार से कोई दिखाई नहीं दिया.
इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ गया. अंदर जाते ही सभी दंग रह गए. पूरा परिवार मृत पड़ा था. एक ही परिवार के सभी सदस्यों की हत्या हो चुकी थी. अभी पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया. पुलिस सुराग तलाश रही है.
Hindi Post Wed Desk/IANS