भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, 29 घायल, VIDEO
बुलंदशहर | उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि, 29 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
दरअसल, बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस और मैक्स गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की कंपनी में कार्यरत लोग रक्षाबंधन पर्व पर घर जा रहे थे. इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए.
एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि बुलदंशहर और सलेमपुर रोड पर रविवार सुबह करीब 10.30 बजे सड़क हादसा हुआ. प्राइवेट बस और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई जिसके कारण सड़क दुर्घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
हादसे में 29 लोग घायल हैं, जिनमें से 7 लोगों को मेरठ इलाज के लिए भेजा गया है. बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस विभाग और चिकित्सा टीम घायलों पर नजर बनाए हुए है. मामले की जांच की जा रही है. घटना में जान गंवाने वाले 10 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बुलंदशहर में पिकअप गाड़ी और बस की भिड़ंत हुई। 9 लोगों की दर्दनाक मौत। पिकअप में 25 लोग सवार थे, जो रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे। अधिकारिक पुष्टि का इंतजार। अभी ये संख्या और बढ़ सकती है। #Bulandshahr @Uppolice pic.twitter.com/rfCfogM965
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@arunchahalitv) August 18, 2024
सड़क हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे. गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया. हादसे की सूचना पर डीएम और एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.
ians