भीषण दुर्घटना: निजी वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौत

Photo: IANS

The Hindi Post

जींद | हरियाणा के जींद में मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया. यहां टाटा मैजिक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

यह हादसा हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के लोग राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में पूजा करने के लिए जा रहे थे. वह सभी लोग टाटा मैजिक में सवार थे. मंगलवार देर रात एक बजे के आसपास जैसे ही उनकी गाड़ी हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे से आगे की ओर बढ़ी, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

हादसा इतना भीषण था कि टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इसके अलावा आठ लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए जींद के नरवाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

नरवाना अस्पताल में तैनात डॉ. अजय ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर टाटा मैजिक और ट्रक के बीच टक्कर हुई है. सभी घायलों को मंगलवार देर रात अस्पताल में लाया गया. सभी घायलों को रेफर कर दिया गया है और सात लोगों की मौत हुई है. मृतकों में कुरुक्षेत्र और करनाल के लोग शामिल थे.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!