जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा: खाई में गिरी कार, पांच बच्चों समेत 8 की मौत
अनंतनाग | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. खाई में कार गिरने से पांच बच्चे, दो महिला और एक पुलिसकर्मी समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. यह दर्दनाक हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के पास हुआ.
बताया जा रहा है कि सूमो कार मडवा किश्तवाड़ से होकर आ रही थी. इसी दौरान चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और वो हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार सूमो कार (जेके03एच9017) खाई में जा गिरी और आठ लोगों की दुखद मौत हो गई.
हादसा होते ही गाड़ी में सवार लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी. राहगीरों ने पीड़ितों की आवाज सुनी और उस ओर तेजी से भागे. उन्होंने देखा कि खाई में एक कार गिरी हुई है, जिसमें कई बच्चों समेत कुछ लोग दबे हुए हैं. उन्होंने इस भीषण सड़क हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी.
Jammu and Kashmir: In a tragic incident near Daksum in South Kashmir’s Anantnag district, eight people, including two minors, were killed when a Sumo vehicle (JK03H9017) lost control and rolled down the road. The victims, a family from Kishtwar comprising five children, two… pic.twitter.com/9sIOO09tvd
— IANS (@ians_india) July 27, 2024
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को खाई से बाहर निकालने की कवायद शुरू की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पांच मासूम बच्चों की सांसे थम चुकी थी जबकि एक पुलिसकर्मी समेत दो महिलाओं ने भी दम तोड़ दिया था.
पुलिस ने इस घटना की सूचना कोकरनाग के जिला अस्पताल को दी. मौके पर पहुंची डॉक्टर की टीम ने सभी की जांच की. मृत घोषित करने के बाद सभी शवों को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.
आईएएनएस