भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस और ट्रक में टक्कर, 7 की दर्दनाक मौत, VIDEO
![](https://thehindipost.in/wp-content/uploads/2025/02/accident-in-Jabalpur-7-dead-1.jpg)
जबलपुर | मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार की सुबह कुंभ यात्रियों का वाहन एक ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर मंगलवार को प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रैवलर वाहन गलत साइड से चल रहे ट्रक से टकरा गया. इसके बाद दो अन्य कारें भी इस हादसे की चपेट में आ गई. ट्रैवलर वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए है.
बताया गया है कि यह हादसा सिहोरा गांव के पास हुआ है. ट्रैवलर वाहन में सवार लोग प्रयागराज से लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से गलत साइड पर चल रहे ट्रक से श्रद्धालुओं के वाहन की टक्कर हो गई. ट्रैवलर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा, ट्रैवलर वाहन के पीछे चल रही कार भी हादसे का शिकार हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है. हादसे का शिकार हुए लोग आंध्र प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जो ट्रैवलर वाहन हादसे का शिकार हुआ है, उसका नंबर आंध्र प्रदेश का है. इस वाहन में सवार लोग भी आंध्र प्रदेश के निवासी हैं. वहीं, ट्रैवलर वाहन के पीछे चल रही कार भी दुर्घटनाग्रस्त हुई, लेकिन एयर बैग की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Jabalpur, MP: A bus from Andhra Pradesh returning from Prayagraj collided with a truck near Sihora on NH-30, killing seven people. The accident occurred around 9:15 AM near Mohla-Bargi. Officials, including the Collector and SP, have reached the site pic.twitter.com/j6uQD592Wl
— IANS (@ians_india) February 11, 2025
इस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट किया, “जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
“जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”