ईरानी राष्ट्रपति रायसी को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई ‘हार्ड लैंडिंग’

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

तेहरान । ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्‍टर को रविवार को देश के पूर्वी अजरबैजान में कोहरे के कारण अचानक उतारना पड़ा. रायसी ने दुर्घटना की खबरों को “अफवाह” करार दिया है. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी.

ईरान की समाचार एजेंसी तस्‍नीम ने कहा कि काफिले में तीन हेलीकॉप्‍टर थे, जिनमें से दो मंत्रियों और अधिकारियों को लेकर “अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंच गए”. एजेंसी ने कहा कि रायसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान भी हेलीकॉप्‍टर में थे.

X पर एक पोस्ट में कहा गया, “हालांकि, इस हेलीकॉप्‍टर में सवार राष्ट्रपति के कुछ साथी केंद्रीय मुख्यालय के साथ संपर्क स्थापित करने में सक्षम रहे.”

ईरानी राज्य टेलीविजन ने यह भी बताया कि ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर को “हार्ड लैंडिंग” का सामना करना पड़ा.

इस बीच, ईरान की मेहर समाचार एजेंसी ने बताया कि रायसी ने दुर्घटना की खबरों को “अफवाह” करार दिया है और कहा है कि राष्ट्रपति और उनका काफिला सड़क मार्ग से खोदाफारिन से तबरीज की यात्रा कर रहे हैं. हालांकि, अब इस अपडेट को डिलीट कर दिया गया हैं.

पड़ोसी देश अजरबैजान की एक दिवसीय यात्रा पर आए राष्ट्रपति रायसी ने अपने समकक्ष इल्हाम अलीयेव से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने किज कलासी बांध का उद्घाटन किया. यह दोनों देशों की एक संयुक्त परियोजना है.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!