हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, ब्यास नदी फिर उफान पर
शिमला । हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम सात लोग जिंदा दफन हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह आपदा राज्य की राजधानी से करीब 60 किलोमीटर दूर धवला उप-तहसील के जादोन गांव में रविवार रात करीब 1.30 बजे घटी.
अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं और पांच को बचा लिया गया है. तीन लापता लोगों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने कहा कि सात लोगों की मौत के बारे में जानकर उन्हें दुख हुआ है.
Morning Visuals from 7th Mile #Mandi#HimachalPradesh pic.twitter.com/1aMA7fuWm6
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) August 14, 2023
”उन्होंने एक बयान में कहा, “शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. इस कठिन समय में हम आपके दर्द और दुख में सहभागी हैं. हमने अधिकारियों को इस कठिन अवधि के दौरान प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.”
बारिश के कहर ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है और पहाड़ी राज्य में कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है.
आईएएनएस